नूरपोरा के छात्रों ने अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन का दौरा किया

जम्मू, 25 सितंबर (हि.स.)। आज अवंतीपोरा पुलिस ने सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल नूरपोरा के छात्रों का पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा में दौरा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस विभाग के कार्यों और समाज में पुलिस की भूमिका से परिचित कराना था।

इस अवसर पर एसडीपीओ अवंतीपोरा और इंस्पेक्टर अजय अहमद ने छात्रों को सीसीटीएनएस प्रणाली, साइबर अपराध और नए आपराधिक कानूनों सहित पुलिस स्टेशन के कार्यों के बारे में जानकारी दी। छात्रों को पुलिस विभाग, उसके रैंकों, कार्यप्रणाली और दिन-प्रतिदिन के कामकाज के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

सत्र के दौरान छात्रों को साइबर अपराधों जैसे पहचान की चोरी, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, डेटा चोरी, साइबर स्टॉकिंग, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही अधिकारियों ने नए कानूनों की विशेषताओं और उनके अनुपालन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

छात्रों ने पुलिस विभाग की भूमिका की सराहना की और ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को भविष्य में आयोजित करने की इच्छा जताई। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों के लिए पुलिस विभाग का धन्यवाद भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर