जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। जेडीए ने पट्टा और लीजडीड जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। जिससे नागरिकों को अब इस कार्य के लिए जेडीए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, आवेदक घर बैठे ही अपनी समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि इस नई डिजिटल पहल के तहत आवेदन से लेकर पट्टा जारी होने तक की पूरी प्रक्रिया अब पूरी तरह से पेपरलेस हो गई है। नई व्यवस्था के तहत अब आवेदक का नाम, पता और फोटो सीधे सर्वर से आधार-आधारित (ओटीपी और फेशियल रिकॉग्निशन) के माध्यम से प्राप्त कर सकेगा , जिससे दस्तावेज सत्यापन में लगने वाला समय समाप्त हो जाएगा। आवेदन के बाद हलफनामा और पट्टा, दोनों पर आवेदक और संबंधित उपायुक्त के डिजिटल हस्ताक्षर किए जा सकेंगे। सभी प्रकार के स्टांप और स्टांप शुल्क का भुगतान अब ऑनलाइन ई-स्टांपिंग के माध्यम से किया जाएगा, जिससे भौतिक स्टांप पेपर की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड रूपांतरण के मामलों में भी अब भौतिक स्टांप पेपर और उपायुक्त के भौतिक हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी। यह पूरी प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन और कागज रहित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



