जम्मू कश्मीर के जिला राजौरी की नौशेरा पुलिस ने 504 ग्राम हेरोइन और 5 लाख 14 हजार रुपये नकद किए बरामद
- editor i editor
- Feb 20, 2025

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता में नौशेरा पुलिस ने लम्बेरी में आरोपी जसविंदर कुमार उर्फ सोनू के आवासीय घर की तलाशी के दौरान नौशेरा पुलिस पार्टी ने इंस्पेक्टर अर्जुन मगोत्रा एसएचओ नौशेरा के नेतृत्व में आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ सोनू के घर से 504 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ और 5 लाख 14 हजार रुपये नकद बरामद किए।
इस प्रकार अब तक केस एफआईआर संख्या 178 वर्ष 2024 एनडीपीएस एक्ट में कुल 11 किलो 804 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ और 5 लाख 14 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। यह बरामदगी राजौरी में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक बड़ी सफलता है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकडऩे के लिए आगे की जांच जारी है।