सोमवार को सुबह बस से झांसी नर्सिंग कॉलेज के लिए निकली थी छात्रा
झांसी, 19 नवंबर (हि.स.)। टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नर्सिंग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने छात्रा के परिजनों से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और न देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजन अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी के लिए बेचैन हैं। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
टोड़ी फतेहपुर निवासी 19 वर्षीय नंदनी झांसी में एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है। वह बीते रोज घर से कॉलेज जाने के लिए बस से निकली थी, लेकिन तब से लापता है। सोमवार की देर शाम छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक वीडियो आया, जिसमें उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा गया था। वीडियो में अपहरणकर्ताओं ने 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी और न देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी।
परिजनों ने तुरंत इस घटना की सूचना टोडी फतेहपुर थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने इस मामले को दूसरे थाना क्षेत्र का बताते हुए कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने आज पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को सूचना दी। हरकत में आई पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पिता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनकी बेटी को सुरक्षित बचा लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया