अखिलेश यादव के जन्मदिन पर संकट मोचन मंदिर में सपा कार्यकर्ता ने की विशेष पूजा

वाराणसी, 01 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर मंगलवार को पूरे जिले में सपा कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक विविध आयोजनों में जुटे हैं। इसी क्रम में पार्टी की युवा इकाई युवजन सभा के प्रदेश महासचिव अजय फौजी ने श्री संकट मोचन मंदिर में विशेष श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। अजय फौजी ने लगभग 200 मीटर तक साष्टांग दंडवत करते हुए मंदिर तक की यात्रा पूरी की और संकटमोचन हनुमान जी के चरणों में मत्था टेककर अखिलेश यादव के दीर्घ और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।

इस दौरान उनका समर्पण राहगीरों और श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंदिर परिसर में सपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर 2027 में अखिलेश यादव को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। पूजा के बाद कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर राहगीरों में प्रसाद भी वितरित किया। इसी क्रम में पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने शिवपुर पुरानी चुंगी के पास भगवान जगन्नाथ को खीर का भोग अर्पित किया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया। शहर में सपा कार्यकर्ता अपने नेता के जन्मदिन को भक्ति, सेवा और संकल्प के साथ मना रहे हैं। मंदिरों में दर्शन-पूजन, यज्ञ-हवन, प्रसाद वितरण और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों के ज़रिये पार्टी कार्यकर्ता जन्मदिन मना रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर