बसोहली उत्सव दूसरे दिन भी पुरथु एवं रामलीला मैदान में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन
- editor i editor
- Oct 12, 2024
.jpeg)
बसोहली उत्सव दूसरे दिन भी पुरथु एवं रामलीला मैदान में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह पुरथु में अंडर 17 लड़कियों के सेकेंडरी ग्रुप के संतोलिया, टग आफ वार खेलों की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि निदेशक एसीबी शक्ति पाठक ने करवाई। इन खेल प्रतियोगिताओं में भिन्न-भिन्न स्कूलों की 92 छात्राओं ने भाग लिया। टग आफ वार प्रतियोगिता में गर्ल्स हाई स्कूल बसोहली की टीम ने जीत हासिल की जबकि द्वितीय स्थान पर सेंट ऐनीस कान्वेंट हाई स्कूल बसोहली की टीम रही तथा संतोलिया प्रतियोगिता में गर्ल्स हाई स्कूल बसोहली की टीम ने जीत हासिल की जबकि वीर सावरकर हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली की टीम द्वितीय स्थान पर रही!वहीं दूसरी और निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता तथा श्लोक पढ़ने तथा व्याख्या करने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिन में भिन्न-भिन्न स्कूलों के 51 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा इन चारों इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, दूसरे एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। शाम को रामलीला मैदान बसोहली में डोगरी गीतड़ू तथा डोगरी शादी में गाए जाने वाले गीत सिठणिया की रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गई। दूसरी और शाम के समय रामलीला मैदान में सूचना विभाग द्वारा लेजर शो का आयोजन किया गया जिसमें दर्शकों को धार्मिक कथाओं पर आधारित मनमोहक छोटी छोटी फिल्में दिखाई गई जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया।पुरथु में भिन-भिन्न विभागों, स्वतः सहायता समूहों, एनजीओ द्वारा पेंटिंग, पशमीना शाल, पशमीना शॉल बनाने का लाइव डेमो, हैंडीक्राफ्ट, अभिलेखागार, पांडुलिपी, बैंकिंग सर्विसेज, बसोहली पेंटिंग वर्कशॉप आदि से जुड़े हुए 20 स्टाल लगाए गए थे यहां लोगों ने खरीदारी भी की!इस अवसर पर सेक्रेटरी आर्ट एंड कल्चर संजीव राणा, सीईओ बीबीडीए अजीत सिंह, जिला सूचना अधिकारी नीरज भार्गव, प्राचार्य डिग्री कॉलेज बसोहली डा० सुनील गुप्ता, जिला यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स डिपार्मेंट के अधिकारी सुनील सम्बयाल, जैडईपीओ तारा सिंह उपस्थित रहे।