
नई दिल्ली, 6 जून (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने खजूरी चौक के पास से एक शातिर ड्रग तस्कर पवन कुमार (51) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1.896 किलोग्राम चरस बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई एसआई सोमाया कुल्हड़ की देखरेख में पुलिस टीम ने किया।
क्राइम ब्रांच काे गुप्त सूचना मिली कि थी कि आरोपित पवन कुमार गांव पोचनपुर एक्सटेंशन-ए, द्वारका से एक सफेद होंडा एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर ड्रग डिलीवरी के इरादे से खजूरी चौक पर जाने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया। आरोपित के आते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पवन कुमार ने कबूला कि वह पिछले 15-20 वर्षों से चरस तस्करी के धंधे में सक्रिय है। वह हिमाचल प्रदेश से दिल्ली और आसपास के इलाकों में चरस सप्लाई करता था। इसके लिए वह अपनी स्कूटी का इस्तेमाल करता था।
जांच में यह भी सामने आया कि पवन पहले भी ड्रग्स के मामले में पकड़ा जा चुका है। वर्ष 2011 में उसे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार थाने में चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी