हिसार : शेयर ट्रेडिंग के लिए फर्जी ऐप डाउनलोड करवाकर साढ़े 25 लाख की ठगी
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

साइबर पुलिस ने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कियाहिसार, 25 अप्रैल (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के लिए फर्जी ऐप डाउनलोड करवा 25 लाख 61 हजार 201 रुपए की ठगी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजस्थान के झुंझुनू निवासी भगवान सिंह के रूप में हुई है। मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में साइबर थाना में एनसीसीआरपी पोर्टल से शेयर ट्रेडिंग के लिए फर्जी ऐप डाउनलोड करवा 25 लाख 61 हजार 201 रुपए की ठगी बारे शिकायत प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका खुद का बिजनेस है। साथ ही वह शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट भी करता है। पिछले वर्ष 15 नवंबर 2024 को उसके व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर पैसे कमाने के नाम पर एक लिंक आया, जिससे उसने एक ऐप डाउनलोड किया और उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन किया। ऐप के जरिए शिकायतकर्ता ने शेयर ट्रेडिंग की और उसे कुछ फायदा हुआ। इसी के चलते इस वर्ष 17 जनवरी को शिकायतकर्ता से लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ लेने के लिए ऐप के अकाउंट में 14 लाख 30 हजार रुपये डलवाए व ऐप के अकाउंट में 44 लाख रुपए प्रॉफिट सहित दिखाई दिए। शिकायतकर्ता ने जब यह धनराशि निकालनी चाही तो यह नहीं निकली। इस पर शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया तो उससे आठ लाख रुपए की मांग टैक्स के रूप में की गई। इस पर शिकायतकर्ता ने 8 लाख 1201 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से 27 जनवरी को भेज दिए। टैक्स के रुपए जमा करवाने उपरांत भी ट्रेडिंग ऐप के अकाउंट से पैसे नहीं निकले। शिकायतकर्ता से फर्जी ऐप के जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी से 25 लाख 61 हजार 201 रुपए ठगी की गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके जांच करते हुए उपरोक्त आरोपी भगवान सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी भगवान सिंह के बैंक अकाउंट में ठगी के पैसे जमा हुए थे। आरोपी भगवान सिंह ने अपना बैंक अकाउंट किसी व्यक्ति को 40 हजार रुपये में बेच रखा है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर