चित्तौड़गढ़, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) ने घी के बढ़े हुए मूल्य के आदेश को निरस्त कर दिया है। अब अपना जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव के बाद लागू हुए घी के भाव ही लिए जाएंगे। इस संबंध में मंगलवार अपरान्ह में एक आदेश जारी किया गया है।
चित्तौड़गढ़ डेयरी की एमडी प्रमोद चारण ने बताया कि सोमवार शाम को आरसीडीएफ ने एक आदेश जारी कर के घी के मूल्य में वृद्धि की थी। प्रति लीटर करीब 30 रुपये तक की वृद्धि हुई थी। वहीं मंगलवार को आरसीडीएफ से एक आदेश मिला है। इस आदेश के अनुसार बढ़े हुए मूल्य को लेकर जो आदेश दिया था, उसे निरस्त कर दिया है। ऐसे में फिलहाल सरस घी पर 22 सितंबर को जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव के बाद जो मूल्य जारी हुए थे वही लागू रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल



