21 नवंबर को दयानंद स्टेडियम में वृहद रोजगार मेला का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
हरिद्वार, 17 नवंबर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र के निर्देशन में जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आईटीसी मिशन सुनहरा कल तथा जिला कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय, हरिद्वार के तत्वावधान में दिनांक 21 नवंबर 2025 को दयानंद स्टेडियम गुरुकुल कांगड़ी विवि हरिद्वार में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार मेला के सफल क्रियान्वयन के लिए आज प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने प्रोग्राम अधिकारी गिरीश तिवारी को रोजगार मेले का जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। जिससे रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



