रांची, 19 मई (हि.स.)। कम्युदनिटी पार्टिसिपेशन विषयक पीएमश्री कार्ययोजना के तहत कांके के पीएमश्री उच्च विद्यालय, कुम्हरिया में विद्यालय पोषक क्षेत्र के 18-35 वर्ष आयु वर्ग के आम जनों सह अभिभावकों के लिए रोजगार मेला का आयोजन सोमवार को किया गया। साथ ही विद्यालय के माध्यमिक वर्गों के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया l
इन गतिविधियों में विद्यालय के 220 छात्र छात्राओं सहित पोषक क्षेत्र कुम्हरिया, सोसो, चौली, उलातू, सिद्दी,चरदी गांवों के कई युवा, युवतियों और पुरुष महिलाओं ने भाग लिया l
जॉब प्लेसमेंट से लोगों को कराया अवगत
मेला का उद्घाटन करते हुए विद्यालय प्राचार्य अशोक प्रसाद सिंह ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य सिर्फ अध्ययन अध्यापन ही नहीं, बल्कि बच्चों को देश का समर्पित नागरिक बनाना और योग्यता दक्षता की पहचान कर उन्हें उनके परिवार और समाज की बेहतरी के लिए जीविकोपार्जन का अपेक्षित संसाधन भी उपलब्ध कराना है l
मौके पर उपस्थित कांके के ब्लॉक रिसोर्स पर्सन राजेन्द्र प्रसाद ने विद्यालय की ओर से किए जा रहे सामुदायिक उन्नयन के प्रयास में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आवाहन किया l
मुख्य प्रशिक्षक सरवर आलम , एसआरजीएस संस्थान टाटीसिलवे ने तीन महीने के निःशुल्क राज्य सरकार संपोषित प्रशिक्षण और जॉब प्लेसमेंट से लोगों को अवगत कराया l
मौके पर पीएमश्री नोडल शिक्षिका रश्मि शर्मा ने कहा कि विद्यालय से पूर्व में उत्तीर्ण और जॉब की तलाश कर रहे युवा और युवतियों के लिए यह सुनहरा मौका नियमित रूप से उपलब्ध कराये जाते रहेंगें l जल्द ही वर्ग दशम उत्तीर्ण करने वाले वर्तमान सत्र के बच्चों के अलंकरण समारोह के दिवस पर भी इस तरह के एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



