महात्मा गांधी-सच्ची देशभक्ति की आत्मा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
- Neha Gupta
- Nov 29, 2025

कठुआ, 29 नवंबर । टाइनी स्कॉलर्स स्कूल कठुआ में बड़े उत्साह के साथ एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सच्ची देशभक्ति की आत्मा - महात्मा गांधी था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आना जम्वाल तहसीलदार नगरी जेकेएएस और विशिष्ट अतिथि सुषमा महाजन जिला अध्यक्ष भाजपा कठुआ महिला मोर्चा उपस्थित थीं।
इस अवसर पर निदेशक मनीषा गुप्ता भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या रीना खजूरिया के औपचारिक स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन और विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। छात्रों ने महात्मा गांधी के मूल्यों, आदर्शों और देशभक्ति की भावना को दर्शाते हुए प्रभावशाली और भावपूर्ण भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का निर्णायक मंडल पूनम नंदा और शिखा मेहरा ने किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए योग्य छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की गई। पूरे कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समन्वयक प्रेरणा खजूरिया ने किया और संचालन आनंदिका ने किया। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार भाग्यश्री, दूसरा पुरस्कार अनाया सिंह और परिन गुप्ता, तीसरा पुरस्कार लक्ष्य हंस और आराध्या शर्मा को दिया गया। इसी प्रकार सांत्वना पुरस्कार अंशिका, रेधन्या राजपूत और डोल्से भाऊ को दिया गया। जबकि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार वृद्धि शर्मा, दूसरा पुरस्कार पदमश्री और क्रिस्टी ऐरावत, तीसरा पुरस्कार आध्या श्रीवत्स और ऐंजल भाऊ जबकि सांत्वना पुरस्कार नितिक भगत, हरि कृष्ण गुप्ता और दीया शीतल को दिया गया।
---------------



