PAKISTAN TERROR FUNDING पाकिस्तान से हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी गुलज़ार अहमद ने जम्मू के साहिल अहमद मालिक को गूगल पे से भेजे 15 लाख
- editor i editor
- Nov 13, 2024
.jpeg)
PAKISTAN TERROR FUNDING: पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी गुलज़ार अहमद ने जम्मू के साहिल अहमद मालिक को गूगल पे से भेजे 15 लाख
जांच में पता चला है कि साहिल अहमद का सगा चाचा गुलजार अहमद मलिक पुत्र अब्दुल मजीद मलिक वर्ष 1992 में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बन गया था। वह बीते कुछ वर्ष से सियालकोट पाकिस्तान में रह रहा है। एनआइइए की टीम ने साहिल व उसके कुछ स्वजनों से भी पूछताछ की है,लेकिन किसी को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नही हुई है।
आतंकी फंडिग से जुड़ी है राशि संबधित अधिकारियों ने बताया कि साहिल की बहन हीना उर्फ इरम से भी पूछताछ की गई। उसने बताया कि जिस धनराशि की बात हो रही है, वह किसी आतंकी फंडिंग से जुड़ी नहीं है। इरम ने बताया कि वर्ष 2021 में वह टूरिस्ट वीजा पर दुबई गई थी। उसने वहां काम करना शुरू कर दिया था।
वर्ष 2023 में उसे दुबई ने वापस भारत भेज दिया था। हीना ने बताया कि उसने दुबई में जो पैसा कमाया था, उसने वह एक बांग्लादेशी एजेंट के खाते में ट्रांसफर किया था ताकि उसे आगे भारत में वह अपने या अपने किसी स्वजन के खाते में पहुंचा सके। उसने बताया कि उक्त बांग्लादेशी एजेंट ने ही हुमायूं खान के माध्यम से उक्त धनराशि उसके भाई के खाते में ट्रांसफर की है। उन्हें हुमायूं खान के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि एनआइए की टीम ने जांच के लिए साहिल अहमद से उसका एक आईफोन, उसके बैंक खाते का ब्यौरा, काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) और अन्य दस्तावेज जांच के लिए अपने कब्जे में लिए हैं।इसके साथ ही उसे पूछताछ के लिए 18 नवंबर, 2024 को अहमदाबाद स्थित एनआईए कार्यालय में पेश होने को कहा है। उन्होंने कहा कि एनआइए को संदेह है कि इस रकम का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के लिए किया जाना है