पीडीपी के ताहिर लोन ने सेना के फैसले का स्वागत किया
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
जम्मू, 23 सितंबर (हि.स.)।
पीडीपी के ताहिर लोन ने श्रीनगर के चट्टाबल के निवासियों के साथ मिलकर सेना के उस निर्णय का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया जिसमें स्थानीय मैदान को जनता के उपयोग के लिए बाड़ लगाने, रखरखाव करने और समर्पित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह कदम लंबे समय से निवासियों की विकास, सामुदायिक मनोरंजन और जनकल्याण की मांग को पूरा करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



