पीकेएल-11: बेंगलुरू बुल्स पर रोमांचक जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा यू मुंबा
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
नोएडा, 19 नवंबर (हि.स.)। नोएडा इंडोर स्टेडियम में सोमवार रात यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के बीच हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 62वें मैच को अगर सीजन का अब तक का सबसे रोमांचक मैच कहा जाए तो गलत नहीं होगा। शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही औऱ यह होड़ अंतिम 10 सेकेंड तक जारी रही लेकिन मुंबा ने आखिरकार एक सुपर टैकल के दम पर 38-37 के अंतर से जीत हासिल कर ली।
मुंबा की जीत मे अजीत चव्हाण (10), मंजीत (9), जफरदानेश और सुनील (4-4 अंक) तथा परवेश भेंसवाल (3) का अहम योगदान रहा। परवेश ने ही अंतिम मिनट में सुपर टैकल को अंजाम देकर मुंबा को दो अंक की लीड दिलाई थी। बुल्स के लिए परदीप ने 10 अंक लिए जबकि सुशील ने 6 तथा नितिन रावल ने हाई-4 लिया।
11 मैचों में सातवीं जीत ने मुंबा को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। अच्छा खेलने के बावजूद बुल्स को 11 मैचों में नौवीं और लगातार चौथी हार मिली।
परदीप की बदौलत बुल्स तीन मिनट के बाद 3-2 से आगे थे लेकिन सुनील ने सुशील को डू ओर डाई रेड पर लपक स्कोर बराबर कर दिया। पांच मिनट के बाद स्कोर 4-4 था। इसके बाद दोनों टीमें अगले पांच मिनट तक डू ओर डाई रेड पर खेलीं। अजीत चव्हाण के सुपर रेड की बदौलत मुंबा ने एक समय 10-5 की लीड बना ली थी।
अजीत औऱ सुशील ने बुल्स की वापसी कराते हुए 10 मिनट के बाद स्कोर 9-11 कर दिया। मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था और ब्रेक के बाद जफरदानेश ने सुशील का शिकार कर उसे दो अंक दिला दिए। बुल्स ने फिर मुंबा को 2 खिलाड़ियों तक सीमित किया और फिर परदीप ने सुनील और सोमवीर का शिकार कर बुल्स को आलआउट कर दिया।
अब स्कोर 15-15 था। परदीप ने आलइन के बाद जफर व परवेश का भी शिकार कर लिया। परदीप लगातार बुल्स के डिफेंस में सेंध लगा रहे थे। दो अंक की एक और रेड के साथ परदीप ने स्कोर 20-18 कर दिया। मंजीत ने हालांकि लगातार दो अंक ले स्कोर बराबर किया। फिर सोमवीर ने परदीप का शिकार कर हाफटाइम तक मुंबा को 21-20 की लीड दिला दी।
हाफटाइम के बाद तीन मिनट के खेल में दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। नितिन ने हालांकि अजीत को लपक स्कोर 23-23 कर दिया। 27वें मिनट तक मुंबा को 26-24 की लीड मिल चुकी थी। इस बीच नवीन कुंडू ने अजीत का शिकार कर फासला कम किया और परदीप ने जफर को आउट कर स्कोर 26-26 कर दिया।
मंजीत ने हालांकि सुपर रेड के साथ मुंबा को तीन अंक की लीड दिला दी। फिर परदीप ने परवेश को आउट कर सुपर-10 पूरा किया। 30 मिनट बचे थे और मुंबा 30-27 से आगे थे। ब्रेक के बाद परवेश ने परदीप का शिकार कर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया।
अगली रेड पर नितिन ने मंजीत को सुपर टैकल किया लेकिन वह भी लाबी के बाहर चल गए। अब स्कोर 32-29 था। सुशील ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 31-34 कर दिया औऱ फिर सनी ने मंजीत को सुपर टैकल कर स्कोर 33-34 कर दिया। फिर सुशील ने डू ओर डाई रेड पर स्कोर बराबर कर दिया।
फिर चार के डिफेंस ने अजीत को लपक बुल्स को लीड दिला दी। परदीप रिवाइव हो चुके थे। इस बीच तीन के डिफेंस में सुनील ने सुशील को आउट कर मुंबा को 36-35 से आगे कर दिया। नितिन ने रोहित को आउट करके स्कोर फिर बराबर कर दिया लेकिन परवेश ने अक्षित को सुपर टैकल कर मुंबा को दो अंक की लीड दिला दी अंतिम रेड पर सौरव नांदल ने सुनील को लपक लिया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे