बिजनौर, 25 जुलाई (हि.स.) | जिले के अग्रणी बैंक पीएनबी ने शुक्रवार काे मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि कमल कुमार लड्डा सहायक महाप्रबंधक ने किया |
कार्यक्रम में बिजनौर मंडल के मंडल प्रमुख अजीत कुमार पांडे, अखिलेद्र प्रताप सिंह, एलडीएम अखिल कुमार सिंह बैंक के अन्य स्टाफ सदस्य व ग्राहक उपस्थित रहे | इस मौके पर बैंक की ओर से 55 करोड़ के 175 ऋण आवेदनों में से लगभग पांच करोड़ की धनराशि ऋण के रूप में स्वीकृत कर ऋण पत्र ग्राहकों को वितरित किए गए। इस मौके पर मौजूद ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए सहायक महाप्रबंधक कमल कुमार लड्डा ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैंक आपके लिए हर ऋण सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है | इस कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्रबंधक सुमन कुमार सिंह ने किया।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र



