पहलगाम गोंडोला परियोजना आतंकी हमले के बाद रुकी, एनआईए की मंजूरी के बाद काम फिर से शुरू होगा -जम्मू-कश्मीर सरकार

श्रीनगर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को कहा कि पहलगाम में प्रस्तावित गोंडोला परियोजना को रोक दिया गया है क्योंकि कार्यान्वयन एजेंसी जमीनी सर्वेक्षण और तकनीकी अध्ययन फिर से शुरू करने के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) से अनुमति का इंतजार कर रही है।

सरकार ने सदन को सूचित किया कि जम्मू और कश्मीर केबल कार कॉर्पाेरेशन ने निविदाओं को अंतिम रूप दे दिया है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर और संबंधित कार्य की तैयारी के लिए एक सलाहकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री जिनके पास पर्यटन विभाग भी है ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रतिबंधों के कारण यह प्रक्रिया रुक गई थी। उन्होंने कहा कि 1.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के लिए संरेखण की पहचान पहले ही कर ली गई है जिसमें यात्री निवास के पास निचला टर्मिनल बिंदु और बैसरन में ऊपरी टर्मिनल बिंदु होगा। वन विभाग की लगभग 9.13 हेक्टेयर भूमि इस परियोजना के लिए निर्धारित की गई है जिसकी अनुमानित लागत 100 से 120 करोड़ रुपये के बीच है।

उन्होंने आगे बताया कि एजेंसी ने स्थलाकृतिक और भू-तकनीकी अध्ययन के लिए साइट का दौरा करने की अनुमति मांगी है। मंत्री ने कहा कि यह मामला अनंतनाग के उपायुक्त के समक्ष उठाया गया है जिन्होंने बताया है कि यह एनआईए के विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि एनआईए की मंज़ूरी मिलते ही परियोजना पर काम तुरंत शुरू हो जाएगा जिसकी अनुमानित अवधि 18 महीने है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर