गुरुग्राम:सीएम नायब सिंह सैनी ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय

हमले में मारे गए आम नागरिकों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

गुरुग्राम, 23 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बुधवार को कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि देश ऐसे कठिन समय में एकजुट है और आतंकवाद से डरने या झुकने वाला नहीं है।

मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा की यह कायराना हरकत है, जिसने निर्दोष लोगों की जान ली। नागरिकों का बलिदान सदैव स्मरण रहेगा और हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल के परिजनों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ दुख साझा किया और कहा कि हरियाणा सरकार दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर