पलवल : तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार

पलवल, 25 अप्रैल (हि.स.)। होडल में एक तेज रफ्तार ऑटो ने 18 वर्षीय युवक को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा होडल-पुन्हाना मार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान नीमका गांव निवासी वसीम के रूप में हुई है। वह अपने पिता आमीन के साथ होडल बाजार से निजी काम निपटाकर लौट रहा था। दोनों सड़क किनारे सवारियों का इंतजार कर रहे थे।

इसी दौरान होडल की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने वसीम को टक्कर मार दी। हादसे में आमीन बाल-बाल बच गए। टक्कर मारने के बाद ऑटो ड्राइवर गाड़ी को लेकर पुन्हाना की तरफ फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल वसीम को उसके पिता तुरंत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन चोटों की गंभीरता के कारण उसकी मौत हो गई।

होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर