नए बनाए ईवीएम वेयरहाउस का फरीदाबाद मंडल के कमिश्नर ने लिया जायजा
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

पलवल, 17 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद मंडल के कमिश्नर संजय जून ने गुरुवार को पलवल स्थित लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए तीन मंजिला ईवीएम वेयरहाउस का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को ईवीएम वेयरहाउस से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कमिश्नर संजय जून ने तीन मंजिला ईवीएम वेयरहाउस के सभी भवन का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भवन में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम वेयरहाउस को लेकर चुनाव आयोग की ओर से दी गई सभी हिदायतों को पूरा करना अनिवार्य है। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिगत भवन में लगाए गए दरवाजों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और जेई सहित अन्य अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भवन के अंदर ईवीएम रखने के लिए बनाए गए रैक की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन की छत का जायजा लिया। इस दौरान छत पर पानी डलवाकर लेवल स्तर की भी जांच की, ताकि बरसात के समय छत पर पानी एकत्रित न हो। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी व नायब तहसीलदार कुलदीप आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग