पलवल: वैश्य अग्रवाल सभा ने गैस कांड के मृतक परिजनों को आर्थिक मदद की मांग

पलवल, 18 नवंबर (हि.स.)। पलवल के पुराना जीटी रोड़ पर गैस कांड में व्यापारी की मौत के बाद वैश्य अग्रवाल सभा ने मृतक के परिजनों को 51 हजार रुपए आर्थिक मदद दी है। बीते दिनों हुए गैस कांड में 50 वर्षीय व्यापारी हरिचंद की मौत हो गई और दुकान जलकर राख हो गई थी।

वैश्य अग्रवाल सभा पलवल ने बैठक आयोजित कर इस घटना पर शोक व्यक्त किया। मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में कहा गया की जिस तरह जान सहित दुकान के स्वाहा होने से भारी क्षति हुई है तथा परिवार की भी आर्थिक ठीक नहीं है, उसकी भरपाई तो कठिन है। वरिष्ट समाजसेवी दिनेश अग्रवाल,ओमप्रकाश गुप्ता,सीपी गोयल, चंदीराम गुप्ता, पूनम बंसल, एसपी मित्तल, खुशहाल गर्ग, मुकेश सिंगला व कंवरलाल गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को 51 हजार रुपए का चेक भेंट किया। सरकार से की एक करोड़ रुपए मुआवजा देने मांग की है। उन्होंने सरकार से मांग की गई की मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजे के साथ-साथ दो बच्चों को नौकरी दी जाए तथा हादसे के दोषियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्यवाही कि जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर