अजमेर रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी आयोजित
- Admin Admin
- Aug 13, 2025

अजमेर, 13 अगस्त(हि.स.)। रेल प्रशासन के सहयोग से केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, अजमेर की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर अजमेर रेल्वे स्टेशन पर दो-दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी,रघुवीर सिंह चारण, स्टेशन प्रबंधक रवीश कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजाराम मीणा, केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, अजमेर के प्रभारी अधिकारी भारत भार्गव उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने कहा की विभाजन हमारी देश की स्वतंत्रता के साथ जुड़ा हुआ एक कभी न भुलाया जा सकने वाला त्रासद अध्याय है। इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से हम उस समय की त्रासदी की मार्मिकता और भीषणता का अनुमान लगा सकते हैं। इससे हमें और नयी पीढ़ी को यह जानकारी मिलती है कि आज हम जिस स्वतंत्रता का उपभोग कर रहे हैं, वह कितनी मुश्किल से हमें हासिल हुई है और उसे हर तरह से सुरक्षित रखना कितना जरूरी है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण व केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, अजमेर के प्रभारी अधिकारी भारत भार्गव ने भी विभाजन की विभीषिका पर अपने विचार ने व्यक्त किए। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021 को प्रति वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई थी। इस वर्ष भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अजमेर के अलावा जयपुर और जोधपुर रेल्वे स्टेशनों पर भी इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 14 अगस्त तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। यह रेल्वे स्टेशन के मुख्य प्रवेश हॉल में लगाई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



