आसन नदी का जलस्तर बढ़ा, भूड़पुर में फंसे लोगों को पुलिस ने किया रेस्क्यू
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
देहरादून, 21 जुलाई (हि.स.)। देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आसन नदी का जलस्तर बढ़ने से भूड़पुर क्षेत्र की एक आवासीय कालोनी में जलभराव हो गया, जिससे कई लोग अपने घरों में फंस गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रस्सियों की मदद से फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पटेल नगर पुलिस को सूचना मिली कि आसन नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण भूड़पुर क्षेत्र में कुछ लोग अपने घरों में फंस गए हैं। इस पर चौकी प्रभारी नयागांव मय पुलिस बल और आपदा उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने रस्सियों की सहायता से घरों में फंसे लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
लगातार बारिश के मद्देनजर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने दून पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है। पुलिस नियमित रूप से नदी-नालों के किनारे बस्तियों और आवासीय क्षेत्रों में भ्रमणशील रह रही है। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और बारिश के दौरान नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है। साथ ही, संवेदनशील स्थानों से लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल



