जम्मू एयरपोर्ट पर पीपल्स हट फाउंडेशन और एएआई ने लगाया निःशुल्क बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
- Neha Gupta
- Jun 04, 2025

जम्मू, 4 जून । पीपल्स हट फाउंडेशन ने बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जम्मू के सहयोग से मोबाइल हेल्थ क्लिनिक प्रोग्राम के अंतर्गत जम्मू एयरपोर्ट परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर विशेष रूप से एयरपोर्ट व एयरलाइन स्टाफ के लिए समर्पित था जिसमें 146 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जांच व आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं। शिविर का उद्घाटन एएआई जम्मू के एयरपोर्ट डायरेक्टर संजीव कुमार गर्ग व पीपल्स हट फाउंडेशन के निदेशक एवं सीईओ डॉ. रोहित कौल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। गर्ग ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा में सभी को भागीदारी निभानी चाहिए और ऐसे मानवीय प्रयासों का समर्थन करना हम सभी का कर्तव्य है।
इस शिविर में प्रतिष्ठित संस्थानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मरीजों को चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, नेत्र विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक और हड्डी रोग विशेषज्ञों की सेवाएं प्रदान की गईं। डॉ. कौल ने कहा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है और यह शिविर उसी दिशा में एक प्रयास है। इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. जसप्रीत सिंह, डॉ. हर्षीन बाली, डॉ. ऋचु शर्मा, डॉ. इरफान लोन, डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ. अरुण शर्मा सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी व स्वयंसेवक शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे एक सराहनीय सामाजिक प्रयास बताया।



