हिसार : अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चमके बैडमिंटन नर्सरी हिसार के खिलाड़ी 

खिलाड़ी सिद्धार्थ व यशिका ने किया शानदार प्रदर्शन

हिसार, 16 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा पॉवर स्पोर्ट्स ग्रुप की विद्युत नगर में स्थापित बैडमिंटन नर्सरी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यशिका तथा सिद्धार्थ ने रायपुर में आयोजित सीएम ट्रॉफी इंटरनेशनल चैलेंज चैंपिशनशिप जो 12 से 17 नवंबर तक हुई, इसमें एकल व युगल मुकाबलों में भाग लिया तथा इस प्रतियोगिता से पहले भी इन खिलाड़ियों ने हैदराबाद इंटरनेशनल चैलेंज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

ये दोनों खिलाड़ी कई अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं तथा सिद्धार्थ ने युगांडा में आयोजित इंटरनैशनल चैंपशिनशिप में युगल मुकाबलों में देश के लिए सिल्वर मैडल भी जीता हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी जिला भिवानी के गांव धारवान बास (तोशाम) के निवासी हैं।

इसके अतिरिक्त बैडमिंटन नर्सरी के दो खिलाड़ी विजेंद्र और योगेश ने हाल ही में युगांडा व इंडोनेशिया में आयोजित हुई इंटरनैशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेंद्र ने एकल मुकाबले में रजत पदक (युगांडा) जीता व इंडोनेशिया में दोनों खिलाड़ी क्वार्टर फाइनलिस्ट रहे।

इन सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर हरियाणा व देश का नाम रोशन करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर पीसी मीणा ने शनिवार को बधाई दी और बताया कि खिलाड़ियों के उत्तम अभ्यास के लिए बैडमिंटन हाल का विस्तार किया जा रहा है तथा तीन नए कोर्ट निर्माणाधीन हैं, जो दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे हाल को एयर कंडीशन कर दिया गया है ताकि गर्मियों में भी खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर पाए। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए नया जिम हाल का निर्माण भी किया जा रहा है जिसमें अभी दी गई जिम मशीनों के अलावा और एडवांस जिम मशीन भी लगाई जाएगी।

इन सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ लगभग 100 खिलाड़ियों को विद्युत नगर में स्थापित हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की बैडमिंटन नर्सरी में कोच व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार व वीरेंद्र कुमार वरिष्ठ लेखा अधिकारी के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इंडिया टीम के साथ काम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फिजीओ भी खिलाडियों की ट्रेनिंग के लिए बुलाए जाते हैं1

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर