विद्यालयी जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

- कई ने मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

मीरजापुर, 8 अगस्त (हि.स.)। जमालपुर क्षेत्र के सरसा गांव में शुक्रवार को विद्यालयी जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय देवकली इंटर कालेज के अखाड़े में पानी भरने के कारण प्रतियोगिता का स्थान बदलकर सरसा गांव के व्यायामशाला में किया गया।

सीनियर वर्ग में 57 किलो भार वर्ग में आदर्श इंटर कालेज के करन मौर्य ने गांधी इंटर कालेज कछवा के जीवेश यादव को हराकर जीत दर्ज की। 65 किलो भार वर्ग में देवकली इंटर कालेज जमालपुर के सूर्य प्रकाश यादव ने माडल इंटर कालेज रूदौली के राहुल यादव को चित्त कर मंडलीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। 74 किलो भार वर्ग में गांधी इंटर कालेज कछवा के भोलेशंकर और 61 किलो भार वर्ग में आदर्श इंटर कालेज अदलहाट के पंकज यादव ने ‘बाई’ के सहारे क्वालीफाई किया।

जूनियर वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में करन यादव ने गोलू यादव (रूदौली) को, 48 किलो भार वर्ग में अक्षय यादव (रूदौली) ने अनुज पाल (भुइली) को और 51 किलो भार वर्ग में सोनू यादव (रूदौली) ने आदित्य (भुइली) को मात दी।

सब-जूनियर वर्ग में 38 किलो भार वर्ग में गोरखपुर माफी के सत्यम यादव और 41 किलो भार वर्ग में नवज्योति इंटर कालेज एवं गरौड़ी के मोहित ने ‘वाक ओवर’ के सहारे मंडलीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। निर्णायक की भूमिका सतीश सिंह एवं केशव प्रसाद सिंह ने निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर