जम्मू पुलिस ने बस का पता लगाया और तेज़ी से प्रोफेशनल ऑपरेशन में आर्मी के जवान का कीमती बॉक्स बरामद किया।
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
जम्मू, 29 नवंबर (हि.स.)। जम्मू के बस स्टैंड पुलिस स्टेशन ने प्रोफेशनलिज़्म और तुरंत एक्शन दिखाया। उन्होंने यात्रा के दौरान आर्मी के जवान द्वारा छोड़े गए एक ज़रूरी बॉक्स का पता लगाया और कुछ ही घंटों में उसे सुरक्षित बरामद कर लिया।
26-11-2025 को आर्मी के जवान आर.के. सिंह, उधमपुर आर्मी कैंप से जम्मू जा रहे थे गलती से जम्मू में उतरने के बाद कीमती और सेंसिटिव चीज़ों वाला एक बॉक्स भूल गए। मामले की सूचना तुरंत बस स्टैंड पुलिस स्टेशन को दी गई।
तेज़ी से कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह एसएचओ पुलिस स्टेशन बस स्टैंड के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संबंधित गाड़ी का पता लगाने के लिए मिलकर खोज शुरू की। पीक-आवर ट्रैफिक, बसों की लगातार आवाजाही और ऑपरेशनल चुनौतियों के बावजूद, टीम ने हर मुमकिन सुराग का बहुत अच्छे कमिटमेंट के साथ पीछा किया।
लगातार फॉलो-अप, बारीकी से चेकिंग और कई बस स्टैंड और रूट पर बिना रुकावट बातचीत के ज़रिए, गाड़ी को नरवाल जम्मू में सक्सेसफुली ढूंढ लिया गया। खोया हुआ बॉक्स सही-सलामत मिला और बाद में सही वेरिफिकेशन के बाद आर्मी के जवान आर.के. सिंह को सौंप दिया गया।
जम्मू पुलिस पब्लिक सेफ्टी, प्रोफेशनलिज़्म और समय पर मदद के लिए अपने पक्के कमिटमेंट को दोहराती है। आर्मी के जवान के कीमती बॉक्स का जल्दी मिलना, जान-माल की सुरक्षा, मुश्किल कॉल पर तुरंत जवाब देने और ईमानदारी और सतर्कता के साथ सर्विस के सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड को बनाए रखने के लिए फोर्स के डेडिकेशन को दिखाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



