मुर्शिदाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। डोमकल थाने के लॉकअप में एक सब-इंस्पेक्टर और एक सिविक वॉलेंटियर पर एक कैदी की पिटाई करने का आरोप लगा है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने जलंगी थाना अंतर्गत के नउदापापाड़ा गांव के निवासी सरवर अंसारी को जूट चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। कथित तौर पर थाने के लॉकअप में उसकी पिटाई की गई।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डोमकल थाने के अंतर्गत धुलौरी पंचायत के गोकुलचक इलाके के निवासियों ने रविवार देर रात जूट चोरी कर भाग रहे सरवर और उसके साथी फिरोज शेख को पकड़ लिया। उन्हें चोरी का जूट दोनों की मारुति वैन में रखा मिला। ग्रामीणों ने आरोपितों को एक बिजली के खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले गई।
आरोप है कि थाने ले जाने के बाद, डोमकल थाने के सब-इंस्पेक्टर सुजॉय सरकार ने लॉकअप के अंदर सरवर की लकड़ी के रूल से बुरी तरह पिटाई की। उस समय, बाबू नाम का एक सिविक वॉलेंटियर वहां मौजूद था। उसने भी सरवर की रूल से पिटाई की।
सूत्रों के अनुसार, पूरी रात पिटाई के बाद, सोमवार रात सरवर को शारीरिक जांच के लिए डोमकल महकमा अस्पताल ले जाया गया। तभी पिटाई की घटना सामने आई।सरवर ने कहा कि पुलिस की पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हालांकि, पुलिस ने पिटाई के आरोपों से इनकार किया है। सोमवार रात मुर्शिदाबाद पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रसप्रीत सिंह ने कहा कि पिटाई के आरोप झूठे हैं। आरोपितों को पकड़ने के बाद, ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी दावा किया कि पिटाई के संबंध में दो ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पांच महीने पहले डोमकल थाने के एक और सब-इंस्पेक्टर पर भी मारपीट का आरोप लगा था। उस अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया गया था। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई थी। उसके बाद, मारपीट का एक और आरोप लगा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



