कटिहार पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
कटिहार, 21 नवंबर (हि.स.)। कटिहार जिला पुलिस और एसटीएफ ने एक संयुक्त कार्रवाई में 25,000 रुपये के इनामी अपराधी सन्नी श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। सन्नी श्रीवास्तव पर एक हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने उसके साथ एक अन्य अपराधी अभिषेक महतो उर्फ दादा को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को कोई हथियार या अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सन्नी श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली, और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



