पुलिस ने 241 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
कटिहार, 18 नवंबर (हि.स.)। कटिहार जिला के अमदाबाद थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पू से कुल 240.870 लीटर विदेशी शराब बरामद की है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर अमन राय (32वर्ष) पिता स्व. कुलदीप राय ग्राम ड्राइवर टोला थाना नगर जिला कटिहार का निवासी है।
अमदाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गोविन्दपुर ढ़ाला के निचे पुल के पास एक व्यक्ति बंगाल से एक टेम्पू में अवैध शराब की खेप लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ पर वाहन जाँच अभियान चलाया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जाँच के क्रम में गोविन्दपुर ढ़ाला के निचे पुल के पास एक टेम्पू को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कुल 240.870 लीटर विदेशी बरामद किया गया। उक्त तस्कर को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



