पुलिस को बड़ी सफलता, 35 किलो गांजा के साथ चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

बांदा, 07 जून (हि.स.)। जनपद को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ऑपरेशन ईगल के तहत मटौंध थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी खैरार रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां से उनके कब्जे से 35 किलो 800 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया गया।
एसपी बांदा पलाश बंसल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई 6 जून की रात गश्त व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान की गई। पकड़े गए आरोपित उड़ीसा से अवैध गांजा लाकर बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते बांदा और आसपास के जिलों में इसकी सप्लाई करते थे।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सोना रतन राणा पुत्र नाटो राणा, शिवप्रसाद राणा पुत्र जागेश्वर राणा, विशेषण राणा पुत्र लेहरू राणा तीनों निवासी मेंडा व बडमुंडा, थाना तरभा, जनपद सोनपुर (उड़ीसा) के रहने वाले हैं। जबकि अलखराम कुशवाहा पुत्र रघुवीर कुशवाहा, ग्राम परछट, थाना मौदहा, जनपद हमीरपुर के रूप मे हुई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वे यह मादक पदार्थ किससे खरीदते थे और किन लोगों को बेचते थे। जांच में सामने आने वाले अन्य आरोपितों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनपद पुलिस की इस कार्रवाई को नशा माफिया के खिलाफ एक अहम सफलता माना जा रहा है, जिससे यह साफ संकेत जाता है कि बांदा पुलिस नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए कटिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह