
अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध शराब व हथियार बरामद किए
एसपी बोले, अपराधियों के लिए पुलिस जिला हांसी में कोई स्थान नहीं
हिसार, 7 जून (हि.स.)। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार
नशे व अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए हांसी पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया। विशेष
अभियान के तहत पुलिस ने जुआ अधिनियम का एक, शराब अधिनियम के छह, बीएनएस के दो व शस्त्र
अधिनियम के तहत एक आरोपी सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे से शनिवार सुबह
7 बजे तक चले विशेष अभियान के तहत सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर अनेक
टीमों का गठन किया गया। इसमें पुलिस जिला हांसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों
पर प्रहार करते हुए विभिन्न अपराधों में संलिप्त 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अभियान
के दौरान शहर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए समाधा रोड पर चार कुतुब गेट निवासी दीपक
को 2550 रुपए, विश्वकर्मा चौक से कृष्णा कालोनी निवासी महेश व सोरगर मोहल्ला से बोगा
राम कालोनी निवासी सुभाष को अवैध देसी शराब की 12-12 बोतल तथा हुडा सेक्टर 5 से शेखपुरा
निवासी राजेश को 10 बोतल व स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने गांव ढ़ाणी राजू निवासी बलवान
को 27 बोतल देशी 7 बोतल अंग्रेजी 35 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर पांचों
आरोपियों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया है। इसी तरह चौधरियान मौहल्ला निवासी
राकेश व पीएनबी बैंक के नजदीक रहने वाले शेखर को बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया।
सदर थाना पुलिस ने मसूदपुर निवासी अनिल को पौने दो बोतल अवैध हथकढ़ शराब तथा
बास थाना पुलिस ने मेहंदा निवासी जयभगवान को 15 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
किया। सीआईए पुलिस ने अवैध देशी कट्टा व एक कारतूस के साथ चारकुतुब गेट निवासी समीर
को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हांसी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के उपरांत पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन
ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस जिला हांसी में अपराधियों के लिए कोई
स्थान नहीं है। अपराधी या तो हांसी पुलिस जिला छोड़ें या फिर अपराध। उन्होंने कहा कि
अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों
की धरपकड़ व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर