पूर्वी चंपारण ,01 अगस्त (हि.स.)।जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना का जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगो ने हमला बोल दिया। जिसमे संग्रामपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार राम, एसआई राहुल व गृहरक्षक राम किशुन प्रसाद चोटिल हो गये। तीनो का इलाज संग्रामपुर सीएचसी में किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार राम के आवेदन पर सात नामजद सहित पन्द्रह से बीस अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।
आवेदन में बताया गया हैं कि बुधवार की संध्या सूचना मिली कि संग्रामपुर बरई टोला गांव में एक विनोद महतो पिता शंकर महतो को मारपीट व चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है।जिसकी जांच व ग्रामीणों से पूछताछ करने पुलिस टीम पहुंची।इसी दौरान अचानक पुलिस टीम पर विजय साह ,संजय साह,मनोज साह,सुगना देवी, गायत्री देवी,भंटी देवी उर्फ मीरा देवी ,सहित सात नामजद व पन्द्रह से बीस अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। वही इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकू मारने व पुलिस टीम पर हमला के दो आरोपी को गिरफ्तार कर पूछ ताछ के बाद न्याययिक हिरासत में भेज दिया ।वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी