धमदाहा में सियासी भूचाल — जदयू के मनीष मंडल का संतोष कुशवाहा पर सीधा हमला
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
पूर्णिया, 13 अक्टूबर (हि.स.)।
धमदाहा की सियासत में सोमवार को बड़ा हलचल देखने को मिला जब जदयू के मीडिया प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल ने प्रेस वार्ता कर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा पर तीखा प्रहार किया। धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल के आवास पर हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार जी की वजह से ही वे विधायक और सांसद बने, लेकिन आज अपनी महत्वाकांक्षा के कारण अपने ही घर से बेगाने हो गए हैं।”
मनीष मंडल ने आरोप लगाया कि संतोष कुशवाहा हमेशा परिस्थिति देखकर पार्टी बदलते रहे हैं। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार और मोदी जी के नाम पर जीत हासिल करने वाले संतोष कुशवाहा खुद कभी जनता के बीच नहीं उतरे। जब असली संघर्ष की जरूरत होती है, तब वे सुबह नौ बजे तक सोकर उठते थे।”
उन्होंने सवाल उठाया कि कुशवाहा समाज से आने के बावजूद उन्होंने अपने ही समाज से दूरी क्यों बनाई और अब राजद का दामन क्यों थाम लिया? मंडल ने कहा कि जदयू संगठन ने हमेशा उन्हें सम्मान और समर्थन दिया, फिर भी उन्होंने अवसरवाद का रास्ता चुना।
मनीष मंडल ने कहा कि जनता सब देख रही है और अब राजनीति में लड़ाई केवल टिकट की नहीं, बल्कि भरोसे और निष्ठा की भी है। धमदाहा की यह बयानबाजी आगामी चुनावी समीकरणों पर गहरा असर डाल सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह



