सीतापुर : ट्रांसफार्मर के पास मिला युवक का शव, पिता ने लगाया दो लोगों पर आरोप
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
सीतापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के ग्राम चंदेसुवा के मजरा वेलसुआ में बुधवार दोपहर गांव के ही 30 वर्षीय दिव्यांग जयपाल उर्फ पिटारी का शव विद्युत ट्रांसफार्मर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार तथा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
मृतक के पिता शांति ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दिनेश और पंकज उनके बेटे को चक्की में बिजली न आने पर ठीक कराने के लिए बुलाकर ले गए थे। बिना शटडाउन लिए उसे ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मृतक को ट्रांसफार्मर से कुछ दूरी पर पड़ा देख परिजनों को जानकारी दी।
कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



