बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर बाल अधिकार तंत्र पर जागरूकता सत्र

बाल अधिकार सप्ताह  के अवसर पर बाल अधिकार तंत्र पर जागरूकता सत्र

गुवाहाटी, 19 नवंबर (हि.स.)। ड्रीम इंडिया नेटवर्क (डीआईएन) ने बाल अधिकार सप्ताह के उपलक्ष्य में टीसी गवर्नमेंट एचएस एंड एमपी स्कूल के विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए बाल अधिकार तंत्र पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया।

असम राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एएससीपीसीआर) की सदस्य रिलांजना तालुकदार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं। अपने सत्र में उन्होंने बाल अधिकारों की चार व्यापक श्रेणियों — जीवन का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और सहभागिता का अधिकार — पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने बाल संरक्षण तथा उसकी रिपोर्टिंग प्रणाली के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने विभिन्न विभागों जैसे डीसीपीयू, सीडब्लूसी, पुलिस आदि की जिम्मेदारियों पर बात की, जो बाल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और प्रभावी प्रणाली बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने एएससीपीसीआर की भूमिका को भी समझाया, जो बच्चों की समग्र सुरक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा है। बाल श्रम, बाल शोषण, तस्करी, बाल विवाह से जुड़ी रिपोर्टिंग प्रणाली पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया के प्रभाव, साइबर अपराध आदि विषयों पर भी जागरूकता प्रदान की।

कार्यक्रम में बोलते हुए टीसी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल सुभलक्ष्मी बरुवा ने इस कार्यक्रम की पहल के लिए डीआईएन की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे के समग्र विकास के लिए समाज का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

यह कार्यक्रम डीआईएन असम चैप्टर से रीटा भोहन और उनकी टीम द्वारा संचालित किया गया तथा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) गुवाहाटी कैंपस के इंटर्न्स ने इसमें सहयोग प्रदान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर