प्री-पेड मीटर लगाने की योजना के विरोध में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
रोहतक, 22 नवंबर (हि.स.)। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले गांव गद्दी खेडी में लोगों ने सरकार की प्रीपेड मीटर लगाने की योजना तथा अन्य किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह मातनहेल ने कहा कि वायदा करके भी मोदी सरकार बिजली बिल संशोधन 2023 को रद्द करने से मुकर गई है और अब बिजली को प्राइवेट हाथों में देने जा रही है ।
उसी कड़ी में हरियाणा सरकार प्रदेश में प्रीपेड मीटर लगाने की योजना को लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि निजीकरण से गरीबों को मिलने वाली सब्सिडियां खत्म हो जाएंगी और बिजली गरीबों की पहुंच से दूर हो जाएगी। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी पर रोक लगाने तथा खाद्यान्न समेत आवश्यक वस्तुओं के संपूर्ण व्यापार को सरकार अपने हाथों में लेने की मांग की और सरकारी दुकान खोलकर सभी आवश्यक वस्तुएं सस्ते रेट पर आम जनता को उपलब्ध करवाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है, वहीं सरकार लोगों को राहत देने की बजाए सरकारी महकमों का तेजी से निजीकरण करने पर तुली है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जगदीश, सत्यवान, भूपेंद्र, सुमित, गणेश प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल