बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ मुंबई में मोर्चा

मुंबई, 11 नवंबर (हि.स.)। मुंबई शहर में बढ़ते एयर पॉल्यूशन के खिलाफ लोगों ने एक साथ आने का फैसला किया है। रविवार को बांद्रा वेस्ट में कार्टर रोड प्रोमेनेड पर मोर्चे का आयोजन किया गया है। यह प्रोटेस्ट दोपहर 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक स्केटबोर्डिंग पार्क के पास होगा।

मुंबई में दिन-ब-दिन पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में लोग शांति से प्रोटेस्ट करेंगे। ऑर्गनाइज़र ने सभी से इसमें शामिल होने की अपील की है। पिछले कुछ दिनों से मुंबई की एयर क्वालिटी खराब हो गई है। कई इलाकों में हवा खराब रिकॉर्ड की जा रही है। समीर ऐप के रिकॉर्ड के मुताबिक शनिवार को मुंबई का एवरेज एयर इंडेक्स 120 था। यानी मुंबई की हवा 'मॉडरेट' कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई। इसमें कोलाबा में एयर इंडेक्स 68, मालाड में 91, मुलुंड में 66, पवई में 76 और सायन में एयर इंडेक्स 61 रहा। वहीं भायखला में 154, चेंबूरृ 145, देवनार-158, विले पार्ले-127 और शिवड़ी में 118 एयर क्वालिटी ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में दर्ज की गई।

अलग-अलग ऑर्गनाइज़ेशन की रिपोर्ट से पता चला है कि मुंबई में पिछले दो-तीन वर्षो से पॉल्यूशन का लेवल बढ़ रहा है। हर साल जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है, मुंबई में एयर क्वालिटी भी खराब होने लगती है। पिछले साल (2024) मुंबई में नवंबर-दिसंबर में एयर क्वालिटी खराब हो गई थी। फरवरी के आखिर तक यह खराब थी। मुंबई में प्रदूषण कुदरती और इंसानों की बनाई वजहों से बढ़ रहा है। कई जगहों पर बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर, रेजिडेंशियल-कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और नए प्रोजेक्ट बन रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने देखा है कि आस-पास उड़ने वाली धूल की वजह से एयर क्वालिटी खराब हो रही है। इसी तरह वाहनों से निकलने वाले धुएं से भी प्रदूषण बढ़ रहा है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार 0-50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘सैटिस्फैक्टरी’, 101-200 के बीच ‘मॉडरेट’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 400 से ऊपर एयर क्वालिटी ‘बहुत खतरनाक’ मानी जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर