पुरमंडल–बड़ी ब्राह्मणा रोड बंद, लोगों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
- Admin Admin
- Sep 07, 2025
जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)।
पुरमंडल–बड़ी ब्राह्मणा सड़क मार्ग बंद होने से लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि कई घंटों से सड़क बंद रहने के कारण उन्हें अपने कामकाज पर जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मौके पर पहुंचे एसएचओ पुरमंडल कुलदीप राज ने जेसीबी मशीन मंगवाकर सड़क खुलवाने का कार्य शुरू करवाया। लगभग सात घंटे बाद मलबा हटाने का काम शुरू हो सका, जिसके चलते बीमार लोगों को भी काफ़ी इंतज़ार करना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



