लोहिया संस्थान ने सेज क्रिकेट अकादमी के साथ किया एमओयू
- Admin Admin
- Sep 01, 2025
लखनऊ,01 सितम्बर (हि.स.)। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS), लखनऊ ने खेल, फिटनेस और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सेज क्रिकेट अकादमी (सेज स्पोर्ट्स सर्विसेज) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत सेज क्रिकेट अकादमी अपने क्रिकेट ग्राउंड और संबंधित सुविधाएँ आर0एम0एल0आई0एम0एस0 को उपलब्ध कराएगी ताकि विद्यार्थियों, फैकल्टी, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियाँ आयोजित की जा सकें।
स्वास्थ्य और कल्याण के लिए खेलों को बढ़ावायह एमओयू न केवल आर0एम0एल0आई0एम0एस0 की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक कल्याण को भी बढ़ावा देता है। इस सहयोग के अंतर्गत क्रिकेट और अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिससे टीमवर्क, फिटनेस और तनाव प्रबंधन को प्रोत्साहन मिलेगा।
लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने कहा कि यह साझेदारी आर0एम0एल0आई0एम0एस0 में समग्र विकास की दिशा में एक कदम है। विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं और शोध के साथ-साथ हमें फिटनेस और वेलबीइंग की संस्कृति भी विकसित करनी होगी। खेल जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को रोकने, तनाव कम करने और अनुशासन व दृढ़ता विकसित करने में बेहद प्रभावी हैं। यह पहल हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सक्रिय और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करेगी।”
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



