आरटीडीसी ने सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए दी विशेष छूट, उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत

जयपुर, 19 मई (हि.स.)। राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉरर्पोरेशन (आरटीडीसी) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने सभी होटलों और गेस्ट हाउसों में सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की है।

इस पहल के तहत, जो सैनिक या गौरव सेनानी देश की सेवा में समर्पित रहे हैं, उन्हें आरटीडीसी के होटलों और गेस्ट हाउस में ठहरने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, वीरांगनाओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय हमारे वीर सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मान देने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का यह संदेश है कि देश की रक्षा में लगे हमारे वीरों और उनके परिवारों के प्रति समाज सदैव ऋणी है और डबल इंजन की सरकार हमेशा सैन्य परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।

यह छूट राजस्थान राज्य के सभी आरटीडीसी होटलों और गेस्ट हाउसों में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। लाभार्थियों को इस छूट का लाभ उठाने के लिए अपनी पहचान प्रमाण पत्र या अन्य संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

राजस्थान पर्यटन विभाग का यह कदम न सिर्फ सैनिकों के प्रति सम्मान को दर्शाता है, बल्कि उन्हें राज्य की समृद्ध विरासत और संस्कृति का अनुभव करने का एक शानदार अवसर भी प्रदान करेगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर