राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक ध्वनिमत से पारित

जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा ने गुरूवार को राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

प्रारम्भ में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधेयक को सदन में पुरःस्थापित करते हुए विचार एवं पारण के लिए प्रस्तुत किया। यह विधेयक वित्तीय वर्ष 2025-26 की सेवाओं के लिए राज्य की समेकित निधि में से कतिपय और राशियों के संदाय और विनियोजन को प्राधिकृत करने के लिए लाया गया है। विधेयक पारित होने से 2 हजार 575 करोड़ 75 लाख 13 हजार रूपए की राशि संदत्त और उपयोजित की जा सकेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर