पांडु में जीआरपी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नशीली दवा दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोध दिवस

पांडु में अंतरराष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और

गुवाहाटी, 26 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर गुरुवार को पांडु में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर को महत्व देते हुए जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) द्वारा पांडु इंस्टिट्यूट कॉलोनी के जीआरपी कार्यालय से एक पदयात्रा निकाली गई।

इस पदयात्रा में सैकड़ों जीआरपी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। सभी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने का संदेश लेकर पांडु क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर पदयात्रा की। यात्रा जीआरपी कार्यालय से शुरू होकर पूरे पांडु इलाके का चक्कर लगाकर पुनः कार्यालय के पास स्थित मैदान में समाप्त हुई।

समापन समारोह में सभी पुलिसकर्मियों ने एक साथ शपथ ली कि वे समाज को नशा मुक्त बनाएंगे और देश के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के लिए एक स्पष्ट संदेश दिया गया- नशा नहीं, जीवन ही बने मूलमंत्र। जीआरपी की इस पहल को आम जनता की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर