रामगढ़ एसडीओ ने संभाला डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार

रामगढ़, 1 सितंबर (हि.स.)। एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है। सोमवार को डीटीओ ऑफिस पहुंचे और अतिरिक्त प्रभार लिया। उन्होंने डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर अतिरिक्त प्रभार लिया है।

जानकारी के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी रही मनीषा वत्स की सेवा वापसी का निर्देश राज्य सरकार के स्तर से निकाला गया था। इसके बाद से ही जिला परिवहन कार्यालय में कार्यों का निष्पादन ठप हो गया था और आम नागरिकों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही थी। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, रिनुअल करने और परिवहन संबंधित अन्य कार्य के निष्पादन में काफी कठिनाई हो रही थी। डीसी ने इन परेशानियों को दूर करने के लिए एसडीओ को डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया है। जब तक सरकार की ओर से जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर किसी की पदस्थापना नहीं की जाती है, तब तक एसडीओ ही इस कार्यालय का काम निष्पादित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर