अररिया 21 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज दीनदयाल चौक पर किराना कारोबारी के प्रतिष्ठान में गुरुवार की देर संध्या हुए लूटकांड पर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कड़ी निंदा की है।आरएचएफ प्रदेश अध्यक्ष कुमार ने फारबिसगंज सहित पूरे जिले में अपराधियों के बुलंद हो रहे हौसलें पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से यथाशीघ्र लूटकांड का उदभेदन कर संलिप्त दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी और उन पर कठोर कार्रवाई करने के साथ व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि अगर शीघ्र ही लूटकांड का उदभेदन और अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर अंकुश नही लगाया गया तो हिन्दू फ्रंट आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



