तीज महोत्सव को लेकर आयुक्त ने कैमराें के माधयम से देखी सफाई व्यवस्था
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
जयपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। तीज महोत्सव को लेकर सोमवार को हेरिटेज निगम आयुक्त निधि पटेल ने शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आयुक्त ने तीज माता सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। ताल कटोरा, पौंड्रिक पार्क, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम इलाके में सफाई व्यवस्था को देखा।
आयुक्त ने मार्ग की मरम्मत और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चारदीवारी में किए जा रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जोन उपायुक्त और इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा आयुक्त ने सुबह स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर पहुंच कर कचरा संग्रहण व्यवस्था के हाल को लाइव देखा। इसके साथ ही कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से टूटी सड़कों का भी निरीक्षण किया। नियत समय पर कचरा नहीं उठाने पर निगम अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बाजार में हूपर समय पर चले और कचरा संग्रहण व्यवस्था को दुरुस्त रख जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



