सुम्ब ब्लॉक में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की गई

जम्मू, 6 सितंबर (हि.स.)।

सुम्ब ब्लॉक में हाल ही में हुई भारी बारिश और लगातार भूस्खलन से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है। कई परिवार प्रभावित हुए और उन्हें खाने-पीने की चीजों की कमी का सामना करना पड़ा।

ऐसे कठिन समय में सेवा भारती जम्मू-कश्मीर आपदा टीम राहत कार्यों में सक्रिय हो गई। टीम ने प्रभावित परिवारों तक राशन, खाने-पीने का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुँचाई। इस प्रयास से संकट की घड़ी में समाज के लिए सेवा भारती का योगदान स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

स्थानीय लोगों ने सेवा भारती आपदा टीम की सराहना की और उनके सेवाभाव के लिए धन्यवाद दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर