कबीर नगर में 2502 आवासीय भवनों के लिए जून में खुलेगा पंजीकरण
- Admin Admin
- May 05, 2025
लखनऊ, 05 मई (हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने देवपुर पारा के कबीर नगर में तैयार हो रहे ई.डब्ल्यू.एस., एल.आई.जी. एवं एम.एम.आई.जी. भवनों निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उपाध्यक्ष ने बताया कि कबीर नगर में 2502 आवासीय भवनों के लिए जून में पंजीकरण खुलेगा।
उपाध्यक्ष प्रथमेश ने बताया कि विश्राम नगर योजना के अंतर्गत 2502 आवासीय भवनों का अगले माह से पंजीकरण खुलेगा, जिसमें प्राधिकरण द्वारा पूर्व में 608 एस.एम.आई.जी. एवं 912 एम.आई.जी. भवनों का निर्माण हुआ है। अभी योजना में 1832 ई.डब्ल्यू.एस, 214 एल.आई.जी. एवं 456 एम.एम.आई.जी. श्रेणी के नवीन बहुमंजिला आवासीय भवन निर्मित किए जा रहे हैं। बच्चों के लिए पार्क व वयस्कों के लिए ओपन जिम आदि की सुविधा विकसित की जा चुकी है। कम आय वर्ग वाले लोगों के बजट में ये भवन होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



