हिसार : पुलिस थानों में आने वाली शिकायतों का तय समयावधि में करें निपटारा : शशांक सावन
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
पुलिस थानों की इंस्पेक्शन कर थानों को स्टार रेटिंग दी जाएगी
हिसार, 15 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमाार सावन ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए हमें बेहतर पुलिसिंग के लिए कार्य करना है। अपराध की रोकथाम और इन्वेस्टिगेशन की क्वालिटी के आधार पर पुलिस थानों की इंस्पेक्शन कर थानों को स्टार रेटिंग दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन शुक्रवार को आधिकारिक मेस में अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इसमें हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश कुमार मोहन, हिसार व हांसी के सभी पुलिस उप अधीक्षक, थाना प्रबंधक, चौकी व अपराध यूनिट प्रभारी, आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि पुलिस कार्यालय और थानों में आने वाली शिकायतों के समयावधि में निपटारा करें। शिकायतकर्ता को थाना क्षेत्र के आधार पर इधर उधर न घुमाएं, अगर किसी शिकायतकर्ता को थाना से चौकी या किसी अन्य थाना में भेजा जाएगा तो संबंधित पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकर्ता को को रसीद देना सुनिश्चित करें। फीडबैक सेल के माध्यम से पुलिस के पास आने वाली शिकायतों की निगरानी की जा रही है। अस्पताल से आने वाले एमएलआर/रुक्कों पर अस्पताल पहुंच, स्टेटमेंट ले तुरंत उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन को समयावधि में करें और यह भी सुनिश्चित करें कि पासपोर्ट की वेरिफिकेशन दुरुस्त हों, आदतन अपराधियों की बेल कैंसिल करवाने पर फोकस करें, दबंग किस्म के व्यक्तियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करें व पीओ/बेल जंपर की प्रॉपर्टी अटैच और इमिग्रेशन फ्रॉड के मामले में सख्त कार्रवाई करें। आमजन किरायेदार की वैरिफिकेशन, गुमशुदा प्रॉपर्टी और पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट ऑनलाइन करवा सकते हैं जिसके लिए पुलिस थाने में जाने की जरूरत नहीं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सेफ सिटी कैंपेन के तहत महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है। महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थानों को हॉट स्पॉट और हॉट रूट चिन्हित किए है। जहां पर लगातार पुलिस की गश्त और महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निगरानी जारी रखें।
पुलिस की महिला सुरक्षा समर्पित टीम महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति लगातार जागरूक कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी निगरानी जारी रखें व मनचलों पर प्रभावी कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नो यूअर केस के अनुसार पीड़ित को केस में इन्वेस्टिगेशन के दौरान सूचनाएं देकर केस की प्रोग्रेस से अवगत करवाएं। पारिवारिक झगड़ों में न्यायसंगत कार्रवाई करें और अकारण किसी को भी परेशान न करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सर्दी के मौसम में रात्रि गश्त दौरान पीसीआर, राइडर और ईआरवी अपनी लाल नीली बत्ती जला अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करते हुए प्रभावी गश्त करें।
पुलिस अधीक्षक ने कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नए आपराधिक कानूनों को बारीकियों से भी अवगत कराया। उन्होंने नए कानूनों में बदली हुई धाराएं, उपबंध, कानून प्रदत्त नवीन अधिकारों, कार्य प्रणाली तथा अनुसंधानिक बदलावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पुलिस कर्मचारियों द्वारा नए कानूनों के प्रति जाहिर की गई शंकाओं का समाधान किया। इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस में पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर