राजस्व मंडल ने किए तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले

अजमेर, 7 अगस्त(हि.स.)। राजस्व मंडल राजस्थान के निबंधक महावीर प्रसाद ने राजस्थान के 266 तहसीलदार और 275 नायब तहसीलदारों के स्थानान्तरण कर दिए हैं।

राजस्व मंडल में कार्यरत सहित मंडल पर ही प्रतिस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे तहसीलदार व नायब तहसीलदार को भी फील्ड पोस्टिंग दी गई हैं। रजिस्ट्रार ने तबादला आदेश पर सभी को तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट मण्डल की मेल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जारी आदेश में बताया गया कि राजस्व विभाग के शासन उपसचिव ग्रुप—1 का हवाला देते हुए प्रशासनिक सुधार विभाग से वर्तमान में लागू प्रतिबंध में प्राप्त शिथिलता को ध्यान में रखते हुए तबादले किए गए हैं। राजस्व मंडल ने तबादला सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर